निर्भया के दोषियों की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू

निर्भया के दोषियों की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि हमनें दोषियों को नोटिस जारी किया था कि 7 दिनों में दया याचिका दाखिल करे।लेकिन इन्होंने दया याचिका दायर नही की।ये कानून का "माख़ौल" उड़ाने जैसा है।