U.P. मिनिस्टर मोहसिन रज़ा: SC ने तो राम मंदिर बनाने का फैसला दिया है और इस फैसले के बाद भी अगर इस तरह की बातें निकल कर आ रही हैं तो इसके जिम्मेदार यही लोग (फरहान आज़मी) हैं। ऐसे लोगों ने देश के अंदर अराजकता, कट्टरवाद फैला रखा है।इसका जवाब अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे भी दें।
मिनिस्टर मोहसिन रज़ा: SC ने तो राम मंदिर बनाने का फैसला दिया है
• BULAND SANGAM