जामिया फायरिंग मामले पर भाजपा नेता, मीनाक्षी लेखी

जामिया फायरिंग मामले पर भाजपा नेता, मीनाक्षी लेखी: ये सबकुछ जो नाटक चल रहा है, अब किस मुंह से उठेंगे वो नहीं समझ आ रहा क्योंकि 8 तारीख नजदीक आ रही है। जिस वजह से वो लोग बैठे थे उनको वो मकसद भी पलटता हुआ नजर आ रहा है, तो उठने का बहाना चाहिए।