नकु ड सहारनपुर
घर में रखे कपड़ों में आग लगने से लगी भयंकर आग से दम घुटने से महिला समेत दोनो बच्चो की दर्दनाक मौत
मां की ममता ,दम घुटते घुटते महिला ने किया पड़ोसी को फोन बचा लो मेरे बच्चो को उसके बाद सदा के लिए गुम हो गई आवाज
महिला बच्चो की मौत पर हर कोई गमगीन सभी मोहल्ले वसी कर रहे महिला की तारीफ दोनो बच्चो को साथ लेकर कर रही थी परवरिश
सूचना पर 5 मिनट बाद ही पहुंची पुलिस की मदद व मोहल्लेवासियों के अथक प्रयास के बाद भी नहीं कर जा सका तीन जिंदगियों को
देर रात ही एसडीएम सीओ तहसीलदार कोतवाल ने घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया ,
नगर के मोहल्ला बंजारन मदनी मस्जिद के पास एक मकान में रहने वाली 30वर्षीय महिला मुन्नी कट पीस के कपड़ों का काम करती थी वहीं मोहल्ले कि महिलाओं को तोल के भाव कपड़े देकर अपने बच्चो का लालन पालन कर रही थी
बीती रात लगभग 10,बजे जब उक्त महिला ने अपने जानकर पड़ोसी बिलाल कुरैशी को रोते बिलखते फोन फोन किया कि मेरे बच्चो को बचा लो तो बिलाल ने अपने दोस्त जुनैद को फोन किया जुनैद के फोन पर ही 5मिनट में ही थाना प्रभारी सुशील सैनी व उनकी टीम मौके पर पहुंची उससे पहले ही पड़ोसी भी दीवार कूदकर बच्चो व महिला को बाहर निकालने की कोशिश में लगे थे पर आग व अधिक धुआ होने के बावजूद पुलिस व एक युवक हाशिम ने बच्चो व महिला को बाहर निकाला और तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी
वहीं महिला मुन्नी व उसके 7वर्षीय पुत्र आलीशान 5वर्षीय पुत्री अलीशा को जैसे ही हॉस्पिटल में मृत घोषित किया तो मोहल्ले वाशियो में शोक की लहर दौड़ गई इसके बाद सूचना पर पहुंचे एसडीएम पूरनसिंह राणा व सीओ यतेंद्र नागर तहसीलदार देवेंद्र सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया
वहीं महिला का पति घटना के समय बाहर गया हुआ था सूचना पर वह भी पहुंचा वहीं घटना से मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई
आग लगने का क्या कारण रहा यह स्पष्ट नहीं हो रहा है ।
वहीं मोहल्ले वासियों का कहना था कि उक्त मकान में बिजली नहीं थी हो सकता है कि मोमबत्ती या किसी अन्य चीज से कपड़ों ने आग पकड़ ली अंदर सो रहे महिला बच्चे जब तक इसे समझ पाए तब तक देर हो चुकी थी
और महिला सिर्फ एक फोन ही कर पाई
कस्बे में हुई इस दर्दनाक घटना से हर कोई गम जदा है
थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने परिजन शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते इसलिए पंचनामे की कार्यवाही की गई है